बालकराम अस्पताल में दीनदयाल कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन
बालकराम अस्पताल में दीनदयाल कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन

बालकराम अस्पताल में दीनदयाल कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन

नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के बालकराम अस्पताल में दीनदयाल कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने शुक्रवार को इस कोविड सेंटर का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने उत्तरी दिल्ली निगम को बधाई देते हुए कहा कि निगम आर्थिक संकट के बावजूद नागरिकों के लिए सभी प्रकार की उत्तम सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि इस आइसोलेशन केंद्र में 100 बेड की सुविधा नागरिकों के लिए उपलब्ध है। जाजू ने कहा कि दिल्ली में कई नागरिक ऐसे हैं जिनके घर काफी छोटे हैं, जो संक्रमण की स्थिती में अपने घर में आइसोलेशन में नहीं रह सकते हैं, उनके लिए निगम ने दीनदयाल कोविड केयर सेंटर की सुविधा विकसित की है। अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं किसी निजी अस्पताल से भी बेहतर हैं। महापौर जय प्रकाश ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी उत्तरी दिल्ली निगम ने आर्थिक संकट के बावजूद नागरिकों के लिए दिन-रात कार्य किया है। उन्होंने कहा कि निगम ने दिल्ली सरकार का हर प्रकार से सहयोग किया लेकिन दिल्ली सरकार ने निगम को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं की। निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और सामाजिक दूरी के बिंदुओं पर कार्य करते हुए उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि बालक राम अस्पताल में दीनदयाल कोविड सेंटर को बनाने में स्वयंसेवी संस्थान भारत विकास परिषद और रोटरी क्लब ने सहायता की है। निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने बताया कि निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर क्षेत्र में दिन-रात कार्य किया है। निगम ने अपने अस्पताल हिंदू राव में 300 बेड की सुविधा विकसित की है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों तक सुविधा पहुंचाने का कार्य निगम कर रही है। निगम ने 37000 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए हैं और विभिन्न क्षेत्रों से बायोमेडिकल वेस्ट उठाने का कार्य भी निगम द्वारा किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in