country-is-plagued-by-corona-bjp-busy-in-bengal-elections-aap
country-is-plagued-by-corona-bjp-busy-in-bengal-elections-aap

देश कोरोना से त्रस्त है भाजपा बंगाल चुनाव में व्यस्त : आप

नई दिल्ली, 18 अप्रैल(हि.स.)। दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक गौरव चड्ढा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कोरोना मेनेजमेंट सही से न करने का आरोप लगाया है। आप का आरोप है कि जब देश कोरोना से परेशान है तब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े नेता बंगाल और असम के चुनाव में व्यस्त हैं। गौरव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि ‘दिल्ली में लगातार कोरोना बढ रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनाव मेनेजमेंट में व्यस्त हैं। भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव मेनेजमेंट कोरना मेनेजमेंट से ज्यादा जरूरी है। पिछले दस दिनों में जैसे जैसे कोरोना का मामला बढ़ता गया वैसे वैसे भाजपा के स्टार प्रचारक बंगाल में रैलीयां बढ़ाते गये।’ उल्लेखनीय है देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं और 1341 लोगों की मौत हुई है. नए रिपोर्ट किए गए मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ल, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सबसे आगे है। दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में लगभग 25 हाजार केस आये हैं लेकिन चिंता की बात ये है कि पॉजटिवटी रेट बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया है जबकि उसके एक दिन पहले ये 24 प्रतिशत पर था। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in