corona-threat-delhi-government-gives-instructions-to-increase-beds-in-hospitals
corona-threat-delhi-government-gives-instructions-to-increase-beds-in-hospitals

कोरोना खतरा: दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में बेड बढ़ाने के दिए निर्देश

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। मंत्री ने कहा कि ‘पिछले 3 दिनों में, अस्पतालों में 2000 से अधिक बेड बढ़ाए गए हैं। मैं जनता से मास्क पहनने और सामाजिक दूरियां बनाए रखने की अपील करना चाहूंगा।’ दिल्ली में भी कोरोना की नई लहर चली है। बीते मंगलवार को राजधानी में 5100 केस आए, जो आंकड़ा पहले 500 के करीब पहुंच गया था। वो अब पांच हजार को छू रहा है। दिल्ली में अब तेजी से बेड्स भरने लगे हैं। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कुल 8229 कोरोना के बेड्स हैं। इनमें 3770 भर चुके हैं, जबकि 4459 बेड भरने की रफ्तार बढ़ी है। अगर वेंटिलेटर की बात करें तो कुल 903 वेंटिलेटर में से 576 भरे हुए हैं। जबकि 327 वेंटिलेटर खाली हैं। दिल्ली में एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी के कारण अस्पतालों में बेड के लिए भारी भीड़ हो गई है। शहर के अस्पतालों में 8,120 कोविड बेड हैं। उनमें से, अस्पतालों द्वारा शेयर किए गए डेटा से पता चलता है कि 3,558 (44 प्रतिशत) बेड फुल है। वेंटिलेटर और बिना वेंटिलेटर के वाले कोविड-19 आईसीयू बेड की ऑक्यूपेंसी क्रमशः 60 प्रतिशत और 52 प्रतिशत पर है। इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलरी साइंसेज द्वारा संचालित प्लाज्मा बैंक में भी प्लाज्मा की मांग बढ़ी है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in