corona-out-of-control-in-delhi-chaudhary-anil
corona-out-of-control-in-delhi-chaudhary-anil

दिल्ली में कोरोना नियंत्रण के बाहर : चौधरी अनिल

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में कोरोना नियंत्रण के बाहर है पर दिल्ली सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। चौधरी ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि कोविड वायरस की देश में दूसरी और दिल्ली में चौथी लहर है। ऐसे में दिल्ली सरकार को भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए कुछ ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे लोगों को कोविड संक्रमण से बचाया जा सके। चौधरी ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली की चिंता नहीं है वो अभी चुनावी मोड में हैं। अगर उन्हें दिल्ली की परवाह होती तो वो लंदन वर्ल्ड सिटीज कल्चरल फोरम में शामिल होने के बजाय दिल्ली की आम जनता की चिंता करते। चौधरी ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो इन दिनों अपनी कैबिनेट के साथ दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव में व्यस्त हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने खुद माना है कि दिल्ली में संक्रमण दर 04 फीसदी से अधिक पहुंच गया है। वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में किसी सूरत में लॉकडाउन नहीं लगेगा क्योंकि कोरोना का समाधान वैक्सीनेशन हैं लॉकडाउन नहीं। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in