corona-kahar-chief-minister-kejriwal-holds-meeting-with-nodal-officers-amidst-a-two-day-curfew
corona-kahar-chief-minister-kejriwal-holds-meeting-with-nodal-officers-amidst-a-two-day-curfew

कोरोना कहर: दो दिवसीय कर्फ्यू के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की नोडल अधिकारियों संग बैठक

नई दिल्ली, 17 अप्रैल(हि.स.)। दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए बेड और आईसीयू बेड की किल्लत जैसे आरोपों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार हालात पर नजर रखे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई । इस बैठक में कोविड मामलों के नोडल मंत्री मनीष सिसोदिया, हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन समेत प्रदेश का बाकी प्रशासनिक अमला भी शामिल हुआ। इस दौरान दिल्ली सरकार ने उन दस अधिकारियों के नाम और फोन नंबर भी साझा किये हैं जिनको नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही उन अस्पतालों की सूची भी जारी कि गई है जिन अस्पतालों में उन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राजधानी में कोरोना प्रबंधन के लिए नोडल मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके साथ कोरोना अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन के लिए दस आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ये नोडल अधिकारी अपने संबंधित अस्पताल में तैनात रहेंगे और बेहतर और प्रभावी ढंग से लोगों की समस्याओं को सुलझाएंगें।' दिल्ली में कोरना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना ने दिल्ली में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शुक्रवार को आये आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,486 नए केस सामने आए। इसके अलावा 141 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़ा अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in