corona-infection-increases-speed-delhi39s-transport-minister-also-positive
corona-infection-increases-speed-delhi39s-transport-minister-also-positive

कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई रफ्तार, दिल्ली के परिवहन मंत्री भी पॉजिटिव

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कैलाश गहलोत ने सोशल मीडिया पर खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी है और अपने संपर्क में आए लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है, कैलाश गहलोत ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मंत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा कि 'मैंने आज कोरोना की जांच करवाई है। जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद मैंने खुद को आइसोलेशन में कर लिया है। हाल ही में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग आवश्यक सावधानी बरतें और जांच करवाएं।’ दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला है, देशभर के सभी बड़े शहरों में सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में ही सामने आ रहे हैं। मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 13,468 नए मामले देखने को मिले हैं, जो एक दिन में अब तक आए सबसे अधिक मामले हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्टिंग के बाद पॉजिटिव आने की दर बढ़कर 13.14 प्रतिशत हो गई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 7,50,156 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 11,436 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमित होने के बाद अब तक कुल 6,95,210 लोग ठीक भी हुए हैं। फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के 4,35,10 एक्टिव मामले हैं। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना की वजह से 81 लोगों की जान गई है। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in