राजधानी में कोरोना संक्रमण से किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं : मुख्यमंत्री
राजधानी में कोरोना संक्रमण से किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं : मुख्यमंत्री

राजधानी में कोरोना संक्रमण से किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं : मुख्यमंत्री

नई दिल्ली, 05 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण से किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। कोरोना से पीड़ित ज्यादा लोग घर पर ही ठीक हो रहे हैं। अब कम से कम लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है। केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त अस्पताल में बेड की कोई कमी नहीं है। हमारे पास साढ़े 15 हजार बेड हैं, जिसमें से सिर्फ 5300 बेड भरे हैं। आईसीयू बेड की थोड़ी कमी है। यदि कोरोना मामलों में स्पाइक आता है तो ये आईसीयू बेड हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि पिछले सप्ताह करीब 2300 मरीज रोजाना अस्पतालों में भर्ती हो रहे थे। अब राजधानी में 9900 बेड कोरोना मरीजों के लिए खाली हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा था कि राज्य के 2 करोड़ लोगों की मेहनत रंग ला रही है। दिल्ली में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर पहली बार 70 फीसद के पार पहुंच गई है। इसके लिए सभी कोरोना वॉरियर्स बधाई के पात्र हैं। हालांकि, कोरोना को हराने के लिए अभी और मेहनत करनी होगी। मुख्यमंत्री ने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट कर यह बात कही। उप-मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था कि दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की दर पहली बार 70.22 फीसद तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की दर अब 10.58 फीसद पर पहुंच गई है, जो पूर्व में 36.94 फीसद थी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में काफी तेजी आई है। एक महीना पहले दिल्ली की जो स्थिति थी उसमें काफी सुधार हुआ है। लॉकडाउन खुलने के बाद अचानक जिस तेजी से मरीज मिलना शुरू हुए थे उससे विशेषज्ञ भी जून के आखिर तक 60 हजार एक्टिव केस होने की आशंका जाहिर कर रहे थे, लेकिन अभी तक दिल्ली में सिर्फ 25 हजार एक्टिव केस हैं। यह सब लोगों की मेहनत का असर है। पूरा समाज, दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ ही केंद्र व राज्य सरकारें एक साथ आईं, तभी यह संभव हुआ है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 97,200 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2505 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना से 55 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3004 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2632 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 68,256 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। दिल्ली में 25,940 अभी एक्टिव केस हैं। वहीं जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 448 है। दिल्ली में 6,20,368 लोगों की अब तक कोरोना जांच हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in