corona-cases-in-delhi-exceed-25-thousand-kejriwal-wrote-letter-to-piyush-goyal
corona-cases-in-delhi-exceed-25-thousand-kejriwal-wrote-letter-to-piyush-goyal

दिल्ली में कोरोना के मामले 25 हजार के पार, केजरीवाल ने पीयूष गोयल को लिखा पत्र

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.) । दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार 462 मामले सामने आये हैं। वहीं दिल्ली में लगातार आईसीयू बेड और ऑक्सीजन बेड की कमी जूझ रही है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति का अनुरोध किया है। दिल्ली के अस्पतालों में लगातार ऑक्सीजन बेड की कमी होती जा रही है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को लिखा है, जिसमें उनसे दैनिक आधार पर 700 एमटी ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और आईएनओएक्स द्वारा 140 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल करने का अनुरोध किया है। इसके पहले आज ही अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख चुके हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से लिखे गये इस पत्र में दिल्ली में लगातार घटती ऑक्सीजन बेड की संख्या और बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर केंद्र सरकार से मदद मांग की गई है। पत्र में दिल्ली में लगातार खराब होती स्थिति का हवाला देते हुए लिखा गया है कि दिल्ली में कोरोना बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी है। लगभग सभी आईसीयू बेस भर गए हैं। अपने स्तर पर हम सभी प्रयास कर रहे हैं। आपकी मदद की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in