पटेल कोविड केयर सेंटर में सीआईएसएफ की फायर सर्विस विंग ने किया ऑडिट
पटेल कोविड केयर सेंटर में सीआईएसएफ की फायर सर्विस विंग ने किया ऑडिट

पटेल कोविड केयर सेंटर में सीआईएसएफ की फायर सर्विस विंग ने किया ऑडिट

नई दिल्ली 30 जून (हि.स.)। दिल्ली के छत्तरपुर में बने देश के सबसे बड़े सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में मंगलवार को सीआईएसएफ की फायर सर्विस विंग ने ऑडिट किया। सीआईएसएफ की टीम ने वहां आग से होने वाले खतरे और इससे निपटने के उपायों का अध्ययन किया। टीम ने वहां एक एक जगह जाकर उनकी बारिकियों को परखा। सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि फायर सर्विस के अधिकारी इसका अध्ययन करने के बाद एक प्लान सौंपेंगे। जिसमें आग से बचाव के लिए वहां क्या क्या व्यवस्था की जाए इसके बारे में जानकारी होगी। सीआईएसएफ की ओर से यह प्लान जल्द ही सरकार को सौंप दी जाएगी। इस कोविड अस्पताल में दस हजार कोरोना मरीजों का एक साथ इलाज होगा। इस अस्पताल में दस हजार बेड डाले गए हैं और चर सौ डॉक्टर और आठ सौ नर्स होंगी। इस अस्पताल में कई ब्लॉक बनाए गए हैं जिसमें करीब सौ बेड लगाए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in