cisf-personnel-returned-passenger39s-bag
cisf-personnel-returned-passenger39s-bag

सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री का बैग लौटाया

नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री को उसका बैग सौंपा। बैग में दो लाख रुपये थे। यात्री ट्रेन से उतरने की हड़बड़ी में बैग को ट्रेन में छोड़कर चला गया था। बैग मिलने के बाद यात्री ने सीआईएसएफ के जवानों का धन्यवाद कहा। सीआईएसएफ के प्रवक्ता अपूर्व पांडेय ने बताया कि बुधवार रात करीब सवा दस बजे द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन पर गश्त कर रहे सीआईएसएफ कर्मियों ने ट्रेन में एक लावरिस बैग देखा। आस पास मौजूद यात्रियों से बैग के बारे में पूछताछ की गई लेकिन किसी ने भी बैग पर अपना दावा पेश नहीं किया। सीआईएसएफ कर्मियों ने बैग को अपने कब्जे ले लिया। विस्फोटक की आशंका को देखते हुए बैग की जांच की गई। लेकिन बैग में कोई विस्फोटक नहीं मिला। बैग को खोलने पर उसमें दो लाख रुपये, कपड़े व अन्य सामान थे। बैग को स्टेशन कंट्रोलर को सौंप दिया गया और बैग मिलने की जानकारी अन्य स्टेशनों के कंट्रोलरों को दे दिया गया। कुछ देर बाद बिहार निवासी खुर्शीद आलम नवादा मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा और ट्रेन में बैग छुटने की बात कही। सीआईएसएफ कर्मियों ने खुर्शीद को तुरंत द्वारका सेक्टर २१ मेट्रो स्टेशन जाने के लिए कहा। वहां पहुंचकर खुर्शीद ने सीआईएसएफ कर्मियों को बैग के बारे में बताया। उसने बताया कि ट्रेन से उतरने की जल्दबाजी में उसका बैग छुट गया था। सत्यापन करने के बाद उसे बैग सौप दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in