cisf-personnel-returned-businessman39s-bag
cisf-personnel-returned-businessman39s-bag

सीआईएसएफ कर्मियों ने कारोबारी का बैग लौटाया

नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी जिले के मायापुरी मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने एक कारोबारी को उसका बैग सौंपा। बैग में चार लाख रुपये व अन्य सामान थे। जिसे कारोबारी जल्दबाजी में एक्सरे मशीन पर छोड़कर चला गया था। बैग मिलने के बाद कारोबारी ने सीआईएसएफ जवानों की ईमानदारी की जमकर तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया। सीआईएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर सिपाही पॉल सुजीत मायापुरी मेट्रो स्टेशन पर तैनात था। तीन बजे के करीब उसने एक्सरे मशीन पर एक लावारिस बैग देखा। बैग में विस्फोटक की आशंका को देखते हुए उसकी जांच करवाई गई। बैग में कोई विस्फोटक नहीं मिला। तलाशी लेने पर बैग से चार लाख रुपये और अन्य सामान मिले। बैग को स्टेशन कंट्रोलर के हवाले कर दिया गया। करीब आधा घंटा बाद एक युवक स्टेशन पर पहुंचकर बैग छूटने की बात कही। उसकी पहचान जोधपुर निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई। उसने बताया कि उसका अपना कारोबार है और वह कारोबार के सिलसिले में दिल्ली आया था। जल्दबाजी की वजह से वह बैग को एक्सरे मशीन पर ही छोड़कर चला गया था। सीआईएसएफ कर्मियों ने सत्यापन करने के बाद बैग को उसके हवाले कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in