cisf-jawan-handed-over-his-bag-to-the-passenger
cisf-jawan-handed-over-his-bag-to-the-passenger

सीआईएसएफ के जवान ने यात्री को उसका बैग सौंपा

नई दिल्ली, 04 फरवरी (हि.स.)। मध्य जिले के करोलबाग मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के जवान ने एक यात्री को उसका बैग सौंपा। जल्दबाजी में छूटे बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये व अन्य सामान थे। बैग मिलने के बाद यात्री ने जवान को धन्यवाद दिया। सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक्सरे मशीन पर तैनात सीआईएसएफ के एक जवान को लावारिस बैग मिला। आस पास के यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने बैग को अपना नहीं बताया। विस्फोटक की आशंका को देखते हुए बैग की जांच की गयी। लेकिन उसमें कोई विस्फोटक नहीं मिला। तलाशी लेने पर बैग में डेढ़ लाख रुपये, चार्जर, पॉवर बैंक, हैडफोन व अन्य सामान मिले। बैग को स्टेशन कंट्रोलर के हवाले कर दिया गया। करीब दस बजे जींद हरियाणा निवासी प्रदीप कुमार (33) करोलबाग मेट्रो स्टेशन पहुंंचा और सीआईएसएफ जवानों को बैग छूटने की बात कही। उसने बताया कि जल्दबाजी में बैग छूट गया था। पूरी तरह से सत्यापन करने के बाद सीआईएसएफ के जवान ने प्रदीप को बैग सौंप दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in