chief-minister-arvind-kejriwal-visits-sardar-patel-kovid-center-in-chhatarpur
chief-minister-arvind-kejriwal-visits-sardar-patel-kovid-center-in-chhatarpur

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छतरपुर स्थित सरदार पटेल कोविड केंद्र का किया दौरा

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (ही.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आइटीबीपी द्वारा संचालित सरदार पटेल कोविड सेंटर का दौरा किया। राष्ट्रीय राजधानी के छतरपुर राधा स्वामी व्यास में स्थित ये कोविड केंद्र आज से शुरू हो गया है। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे। कोविड केंद्र के शुरू होते ही यहां मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिलने लगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आज से इस कोविड केंद्र में 500 ऑक्सीजन बेड और दो सौ आईसीयू बेड शुरू कर दिये गए हैं। जल्द ही यहां और नए बेड भी जोड़े जायेगें। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘इस सहयोग के लिए राधा स्वामी व्यास के बाबा जी और केंद्र सरकार का धन्यवाद। उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड केयर सेंटर को आईटीबीपी ने बनाया है. यहां मरीजों के लिए 500 बेड की व्यवस्था की गई है. यहां पर आईटीबीपी और दूसरे संगठनों के 50 से ज्यादा डॉक्टरों की एक टीम होगी, जो मरीजों का इलाज करेगी. इनके अलावा 80 से ज्यादा पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ भी यहां होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in