central-government-to-intervene-and-start-buying-on-msp-gopal-rai
central-government-to-intervene-and-start-buying-on-msp-gopal-rai

केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर एमएसपी पर खरीदी शुरू करे: गोपाल राय

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार से एमएसपी पर खरीदारी शुरु करने की मांग की है। आप विधायक और दिल्ली सरकार में कृषि मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को केंद्र सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया । मंत्री ने एमएसपी पर गेहूं की फसल नहीं खरीदने पर एफसीआई को कटघरे में खड़ा किया है। गोपाल राय का कहना है कि ‘एफसीआई ने दिल्ली में गेहूं खरीद के लिए अभी तक एक भी काउंटर नहीं खोला है और झूठा दावा कर रहा है कि एक अप्रैल से एमएसपी पर खरीदारी की जा रही है, जबकि हम काउंटर खोलने के लिए एफसीआई को तीन बार चिट्ठी लिख चुके हैं। राय ने कहा कि ‘हम किसानों के हक़ में दो मांग करते हैं ‘केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर एमएसपी पर खरीददारी शुरू करे। दूसरा कहा गया था कि 01 अप्रैल से एमएसपी पर खरीद की जाएगी लेकिन अभी तक दिल्ली में ऐसा नहीं हो रहा है। इस विषय में आखिर क्यों गलत जानकारी दी जा रही इसकी जाँच कर, अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। अगर प्रधानमंत्री जी की बात का महत्व है तो तुरतं मंडियों में एमएसपी पर अनाज की खरीददारी शुरू होनी चाहिए’ उल्लेखनीय है कि देश के ज्यादातर राज्यों में आज 1 अप्रैल से गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने की बात कही गई थी। उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार रबी मार्केटिंग सीजन (आरएमएस) 2021-22 के दौरान कुल 427.363 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का अनुमान लगाया गया है। यह पिछले साल के मुकाबले 9.56 फीसदी अधिक है। इस साल 427.363 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का अनुमान है। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in