center-should-not-make-vaccination-program-a-joke-understand-its-seriousness-manish-sisodia
center-should-not-make-vaccination-program-a-joke-understand-its-seriousness-manish-sisodia

वैक्सीनेशन प्रोग्राम को मजाक न बनाये केंद्र , इसकी गंभीरता को समझिए : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 24 मई ( हि. स.)। 'दिल्ली सरकार ने पूरी मेहनत के साथ राजधानी में सभी को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया। जिसके लिए पूरी दिल्ली भर में सैकड़ों सेंटर बनाये गए। लेकिन केंद्र सरकार की बदइंतजामी की वजह से आज युवाओं के लिए बनाए गए सभी सेंटर बंद हो चुके हैं।' ये बातें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को डिजिटल प्रेसवार्ता के दौरान कही। उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'कोरोना वैक्सीन की समस्या सिर्फ दिल्ली में नहीं है। वैक्सीन की बदइंतजामी की स्थिति ये है कि देश के कई जिलों में तो वैक्सीन के सेंटर शुरू भी नहीं हुए हैं।' उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यहीं नहीं रुके उन्होंने केंद्र सरकार की पूरी कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए उन्होंने कहा कि ' जब हम केंद्र सरकार से वैक्सीन मांगते हैं तो वो कहते हैं कि आप सीधे जाकर खरीद ले जब हम वैक्सीन खरीदने जाते हैं तो वहां केंद्र सरकार बाध्यता लगा देती है कि आपको सिर्फ चार लाख वैक्सीन मिलेगी।ये कैसी क्रोनोलॉजी है ? हमने केंद्र से वैक्सीन मांगी तो उन्होंने कहा ग्लोबल टेंडर कर लीजिए। जिसके बाद हमने मोडर्ना, फ्लिजर और जॉनसन एन्ड जॉनसन से संपर्क किया तो फ्लिजर, मोडर्ना ने कहा वो किसी भी राज्य को सीधे प्रोक्योरमेंट नहीं दे रहे, केंद्र से बात कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि ' वैक्सीनेशन प्रोग्राम को मजाक मत बनाइए, इसकी गंभीरता को समझिए।फ्लिजर और जॉनसन एन्ड जॉनसन की वैक्सीन को कई देश खरीद रहे है और आप मंजूरी देने में अटके है। राज्यवर राजनीति से ऊपर उठिए और देश के लिए सोचिए। इसके पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पत्रकारों से बातचीत में वैक्सीन की कमी पर सवाल खड़े किए थे। इसके साथ उन्होंने केंद्र सरकार से दूसरे देशों की वैक्सीन खरीदने की रिक्वेस्ट भी की है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in