bsf-nabbed-smuggler-with-86-million-gold-biscuits
bsf-nabbed-smuggler-with-86-million-gold-biscuits

86 लाख के सोने के बिस्कुट के साथ बीएसएफ ने तस्कर को दबोचा

नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने सोने की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 86.5 लाख रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद हुए है। उक्त आरोपित को उस समय पकड़ा जब यह बॉर्डर आउट पोस्ट सुतिया, 107 बटालियन, उत्तर 24 परगना जिले के क्षेत्र को पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच बीएसएफ के जवानों ने उसे दबोच लिया। दिल्ली स्थित बीएसएफ मुख्यालय से जानकारी देते हुए प्रवक्ता कृष्णा राव ने बताया कि आरोपित के पास से 15 सोने बिस्कुट बरामद हुए है। उक्त बिस्कुट का कुल वजन 1749.8 ग्राम है। इसकी भारतीय बाजार में कीमत 86.5 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रवक्ता के अनुसार, आरोपित की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी आलोक विश्वास के रूप में हुई है। फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे पकड़ा बीएसएफ ने बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बीएसएफ लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक तलाशी अभियान चलाती है। बीती रात करीब 11.0 बजे बॉर्डर आउट पोस्ट सुतिया, 107 बटालियन सेक्टर कृष्णा नगर के पास बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच की टुकड़ियां खुफिया इनपुट पर एक विशेष अभियान चला रही थी। इसी बीच रात करीब 12.15 बजे बीएसएफ के जवानों ने खेतों में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। बीएसएफ के जवानों को देखकर व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने कुछ दूरी पर ही उसे दबोच लिया। जांच के दौरान आरोपित के पास से एक पैकेट मिला। जिसकी जांच करने पर उसके भीतर से 15 सोने के बिस्कुट बरामद हुए। प्रत्येक बिस्कुट के बदले मिलते 100 रुपये वहीं शुरूआती पूछताछ में तस्कर ने खुलासा किया कि वह भारत का नागरिक है। वह बॉर्डर आउट पोस्ट सुतिया और आरसी पुर के इलाके में सोने की तस्करी करता है। उसने यह सोने के बिस्कुट का पैकेट गांव चोराईगाछी निवासी गोबिंदो सरकार से लिया था और उक्त पैकेट को उसे चोराईगाछी गांव के ही निवासी सथु मंडल को देना था। प्रत्येक सोने के बिस्कुट के बदले उसे 100 रुपये देने का वादा किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in