बीएमएस ने मनाया अपना 66वां स्थापना दिवस
बीएमएस ने मनाया अपना 66वां स्थापना दिवस

बीएमएस ने मनाया अपना 66वां स्थापना दिवस

नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के 66वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को दिल्ली में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीएमएस से संबद्ध दिल्ली परिवहन मजदूर संघ (डीपीएमएस) के महामंत्री कैलाश चन्द मलिक ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि दिल्ली में अनेक स्थानों पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए। रेलवे, पोस्टल, डिफेंस, दिल्ली नगर निगम, डीडीए, एनडीएमसी, मदर डेयरी, एमटीएनएल, पुरातत्व विभाग सहित सभी संगठित एवं असंगठित क्षेत्र की यूनियनों के तत्वावधान में स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए। इसके अलावा जिला इकाइयों द्वारा बवाना, मंगोलपुरी, ओखला, ख्याला, नगली, मायापुरी, वजीरपुर, नारायणा, पटपड़गंज, विश्वास नगर आदि स्थानों पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम किए गए। बीएमएस दिल्ली प्रदेश के महामंत्री अनीश मिश्रा के मुताबिक बीएमएस के दिल्ली स्थित कार्यालयों; अजमेरी गेट, पहाड़गंज और ठेंगड़ी भवन पर ध्वजा रोहण का कार्यक्रम हुआ। पहाड़गंज कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेंद्रन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंतीलाल सम्मिलित हुए। वहीं भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के कार्यालय में हुए कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार सम्मिलित हुए। मदर डेयरी पटपड़गंज पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह नागर और वित्त सचिव योगेंद्र राय सम्मिलित हुए। क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार ने डीपीएमएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली सरकार डीटीसी को 2024 तक खत्म करना चाहती है। महिलाओं के लिए यात्रा फ्री करती है और घाटा होने पर ड्राइवर एवं कंडक्टर का वेतन काटती है। यह शर्म की बात है। अन्य आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेश के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इनमें प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री अनीश मिश्रा, संगठन मंत्री बृजेश कुमार, प्रदेश मंत्री दीपेंद्र चाहर, कैलाश चन्द्र मलिक आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पवन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in