दिल्ली भाजपा नेताओं ने तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर किया याद
दिल्ली भाजपा नेताओं ने तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर किया याद

दिल्ली भाजपा नेताओं ने तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर किया याद

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली भाजपा के नेताओं ने शनिवार को महान समाज सुधारक, विचारक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए भावभीनी पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और श्रद्धापूर्वक नमन किया। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लोकप्रिय नेता व हिंदू राष्ट्रवाद के पिता लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।"स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा।” दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन। दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने ट्वीट कर लिखा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की 100वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि स्वराज के प्रेणता, अंग्रेजों के विरुद्ध आवाज बुलंद कर उन्होंने स्वराज का नारा देने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की 100वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। हिन्दुस्थान समाचार /वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in