भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने दिया जरूरतमंदों को 21 दिनों का राशन
भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने दिया जरूरतमंदों को 21 दिनों का राशन

भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने दिया जरूरतमंदों को 21 दिनों का राशन

नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स)। दिल्ली भाजपा के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने रविवार को करीब 500 दिहाड़ी मजदूरों, दिव्यांगों, बुजुर्गों व अन्य जरूरतमंदों के बीच राशन का मोदी किट बांटा। 14 किलो के इस किट में इन गरीबों को 21 दिन के लिए आटा, चावल, दाल, तेल, मसाले आदि उपलब्ध कराए गए। बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिनगर वार्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में गरीबों को राशन वितरण के मौके पर सिद्धार्थन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार कोरोना महामारी के मद्देनजर दिल्ली के 72 लाख लोगों को प्रतिमाह 8 किलो गेहूं, दो किलो चावल व एक किलो दाल मुहैया करा रही है। इसके अलावा, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं व बुजुर्गों के खाते में भी एक-एक हजार रुपये डाले गए जबकि किसानों के बैंक खातों में भी दो-दो हजार रुपये की राशि डाली गई। इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने लाखों श्रमिकों को उनके गृह प्रदेश भेजने का खर्च उठाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा का अपना यह काम आगे भी जारी रखेगी। कार्यक्रम का आयोजन दक्षिण दिल्ली नगर निगम की महापौर अनामिका सिंह ने किया। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in