दिल्ली में जलभराव पर भाजपा राजनीति करना बंद करे और एमसीडी में अपनी जिम्मेदारी निभाए : राघव चड्ढा
दिल्ली में जलभराव पर भाजपा राजनीति करना बंद करे और एमसीडी में अपनी जिम्मेदारी निभाए : राघव चड्ढा

दिल्ली में जलभराव पर भाजपा राजनीति करना बंद करे और एमसीडी में अपनी जिम्मेदारी निभाए : राघव चड्ढा

नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को राजनीति बंद करके उन्हें अपनी एमसीडी में जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सबको मिलकर काम करना चाहिए, उस वक्त भाजपा में दोषारोपण और राजनीतिक नंबर बढ़ाने की होड़ सी लगी हुई है। राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में सभी स्टाॅर्म वाॅटर ड्रेन और मिंटो ब्रिज का इलाका एमसीडी के अधीन आता है। एमसीडी ने अपने अधीन आने वाली नाले-नालियों की सफाई क्यों नहीं कराई? उन्होंने कहा कि जिस अन्ना नगर की झुग्गियों में कल बारिश के चलते दुर्घटना हुई, वह साउथ दिल्ली नगर निगम की ड्रेन नंबर 12 के ऊपर बनी थी। जब भी कभी नगर निगम की बात आती है, तो बीजेपी हमेशा पीछे हट जाती है और अपनी जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश करती है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं डीजेबी के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने प्रेस वार्ता कर कल दिल्ली में बारिश के कारण जलभराव से हुई दुर्घटनाओं के संबंध में जानकारी दी। राघव चड्ढा ने कहा कि मुझे लगता है कि इस प्रकार के लोगों को आइना दिखाना भी बहुत आवश्यक है। यह बताना भी अति आवश्यक है कि दिल्ली के अंदर सारी स्टॉर्म वॉटर ड्रेन नगर निगम के अधीन आती हैं। उन्होंने प्रश्न पूछते हुए कहा कि बरसात के पानी की निकासी वाली नालियों की सफाई नगर निगम ने क्यों नहीं करवाई? जिस सड़क का मालिकाना अधिकार नगर निगम के पास है, उस सड़क पर जितनी नालियां हैं, उनकी सफाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा कि क्या यह सत्य नहीं है कि कल पूरे देश ने अन्ना नगर की झुग्गियों का जो दुखद दृश्य देखा, वह झुग्गी साउथ दिल्ली नगर निगम की ड्रेन नंबर 12 के ऊपर बनी हुई थी? परंतु भारतीय जनता पार्टी अपनी जिम्मेदारी से भागने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से भाजपा के लोगों को केवल दो बातें कहना चाहता हूं। पहली तो यह कि यदि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को भला बुरा कहने से, गालियां देने से भाजपा शासित नगर निगम के नाले अपने आप साफ हो जाएंगे, तो बेशक प्रतिदिन अपनी छतों पर चढ़कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को जी भर कर गालियां दे। परंतु यदि ऐसा नहीं है, तो राजनीति करना बंद करें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं, काम पर लौटे। दूसरा यह कि जब कभी नगर निगम की बात आती है, तो भारतीय जनता पार्टी सदैव पीछे हटती नजर आती है। इसी प्रकार कल भी भारतीय जनता पार्टी के लोग नगर निगम के मुद्दे पर पीछे हटते हुए दिखाई दिए। मैं भारतीय जनता पार्टी के लोगों को चुनौती देता हूं कि दो करोड़ की आबादी वाले इस दिल्ली प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लोग, किसी एक व्यक्ति को ऐसा दिखा दें, जो दिल्ली नगर निगम के काम से खुश हो। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in