bjp-attacked-on-ration-issue-cm-accused-of-negligence
bjp-attacked-on-ration-issue-cm-accused-of-negligence

राशन के मुद्दे पर बीजेपी का हमला, सीएम पर लगाया लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। कोरोना जैसी महामारी में केजरीवाल सरकार की कथित लापरवाही को दिल्ली प्रदेश भाजपा ने उजागर करने का दावा किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूरी की मौजूदगी में सोमवार को एक प्रेस वार्ता कर राशन के मुद्दे से इसकी शुरुआत की गई है। आरोप लगाया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को मुफ्त में राशन देने का दावा तो किया, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के 72 लाख लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करने के बावजूद इस राशन को बांटा नहीं गया। मौजूदा समय में सरकार के लोगों की मिलीभगत से राशन की जमाखोरी हो रही है जबकि कोरोना के समय में गरीब लोग अब भी राशन का इंतजार कर रहे हैं। नहीं मिल रहा लोगों को राशन सांसद मीनाक्षी लेखी ने यहां दो वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि मौजूदा समय में पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम के तहत खोली गई दुकानों पर लोगों को राशन के लिए परेशान किया जा रहा है और दूसरी तरफ राशन लगातार जमा हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अलग-अलग स्कीम के तहत दिल्ली को सब्सिडी दी गई। केजरीवाल सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अपना नाम दिया लेकिन उसके बावजूद लोगों को राशन नहीं मिला। सोशल मीडिया पर बंटा राशन प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा मोदी सरकार के द्वारा दिल्ली के गरीबों को आठ किलो गेहूं, दो किलो चावल, कुल 10 किलो राशन 72 लाख लोगों को दिया गया। इसके लिए 400 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली, लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार ने यह राशन नहीं बांटा। सरकार ने विज्ञापन देकर केंद्र सरकार की स्कीम को अपने नाम से प्रचार किया, यह राशन सिर्फ अखबार और टीवी में ही बंटा गया, असल में लोगों को नहीं मिला। सरकार पूरी तरह हुई फेल सांसद रमेश बिधूड़ी और नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी राशन के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल सरकार पर गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली में लोगों की कोई मदद नहीं हो पा रही है और कोरोना में दिल्ली सरकार फ्रंट पर फेल साबित हुई है। मांग की गई कि मौजूदा समय में दिल्ली के लोगों का पुराना राशन नए राशन के साथ जल्द से जल्द जारी किया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in