बिधूड़ी ने राज्य के मुखिया से पूछा कहां हैं जापान से हाई टेक सेनेटाइजर मशीनें
बिधूड़ी ने राज्य के मुखिया से पूछा कहां हैं जापान से हाई टेक सेनेटाइजर मशीनें

बिधूड़ी ने राज्य के मुखिया से पूछा कहां हैं जापान से हाई टेक सेनेटाइजर मशीनें

नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जापान से मंगाई गई सैनिटाइजेशन मशीनों के बारे में जानकारी मांगी है। बिधूड़ी ने केजरीवाल से पूछा कि आखिर जापान से मंगाई गईं यह आधुनिक मशीनें आज कहां हैं। इस संदर्भ में बिधूड़ी ने सोमवार को केजरीवाल पत्र भी लिखा है। पत्र में बिधूड़ी ने कहा कि 13 अप्रैल 2020 को ही आपने यह जानकारी दी थी कि दिल्ली में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए जापान की 10 हाई-टेक मशीनों की मदद से सैनिटाइजेशन का जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न मीडिया चैनलों और अखबारों में भी इन मशीनों की बड़ी-बड़ी तस्वीरें दिखाई और प्रकाशित की गई थीं। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि आज जब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 652 तक पहुंच गई है तो यह मशीनें कहीं नजर नहीं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली कोरोना महामारी से त्रस्त है। कंटेनमेंट जोन लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में यदि ये मशीनें वाकई उपलब्ध हैं तो दिल्ली के हर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन के लिए इनका इस्तेमाल किया जाना चाहिए अथवा यदि ये मशीनें उपलब्ध नहीं हैं तो मुख्यमंत्री केजरीवाल को बताना चाहिए कि उन्होंने जिन मशीनों के बारे में जानकारी दी थी, वे कहां हैं। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in