उन्हीं घरों एवं गली को कंटेनमेंट किया जाए जिसमें कोरोना मरीज हो ना की पूरे वार्ड को : भुपेन्द्र गुप्ता
उन्हीं घरों एवं गली को कंटेनमेंट किया जाए जिसमें कोरोना मरीज हो ना की पूरे वार्ड को : भुपेन्द्र गुप्ता

उन्हीं घरों एवं गली को कंटेनमेंट किया जाए जिसमें कोरोना मरीज हो ना की पूरे वार्ड को : भुपेन्द्र गुप्ता

नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं निगम पार्षद भूपेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार से अपील की है कि सिर्फ उन्हीं घरों एवं गली को कंटेनमेंट किया जाए जिसमें कोरोना पेशेंट हो न की पूरे वार्ड को। उन्होंने कहा कि इससे वहां रह रहे लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं। भूपेन्द्र गुप्ता ने शुक्रवार को ट्वीटर पर वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा कि राजनगर वार्ड के 'एफ' और 'एच' ब्लॉक को लगभग 20 दिन पहले कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। दिल्ली सरकार के जिला मजिस्ट्रेट राहुल सिंह एवं द्वारका एसडीएम चन्द्रशेखर से मैन बार-बार अनरोध किया कि इन दोनों ब्लॉकों के अंदर लगभग 70 से 80 हजार आबादी रहती है। इस अबादी को बहुत समस्याएं हो रही है। कई लोग हैं जो रोज कमाते हैं, उनके लिए अजीविका की समस्या हो रही है। इसी के साथ जो लोग यहां रहते है और दूसरी जगह कार्य करते हैं तो उन्हें काम से हटाया जा रहा है क्योंकि वह व्यक्ति कंटेनमेंट जोन में रहता है। गुप्ता ने कहा कि इसी तरह यहां दुकानें बंद कर दी गई है। सड़कों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने अनुरोध किया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए 'एफ' और 'एच' ब्लॉक को छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित किया जाए। जहां कोरोना मरीज है वहां उस घर को या उस गली को ही कंटेनमेंट जोन बनाया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in