art-festival-organized-in-delhi-on-the-occasion-of-ambedkar-jayanti
art-festival-organized-in-delhi-on-the-occasion-of-ambedkar-jayanti

अंबेडकर जयंती के अवसर पर दिल्ली में कला महोत्सव का आयोजन

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। डॉ भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने डिजिटल कला महोत्सव के पहले संस्करण की घोषणा की है। दिल्ली सरकार के कला और संस्कृति विभाग ने अपने ट्विटर पर संदेश जारी करते हुए एक लिंक भी शेयर किया है। इसी लिंक पर जाकर प्रतिभागी अपना नामांकन दर्ज करवा सकते हैं। ऑनलाइन आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें पहला स्थान पाने वाले को प्रतिभागी को 75 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। वहीं द्वितीय और तृतीय आने वालों को क्रमश: 50 हजार और 25 हजार की धनराशि प्रदान की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी को 24 अप्रैल के पहले अपना नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भरकर भेजना होगा। 01 मई को इस प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए जाएंगे। ये पूरा कार्यक्रम दिल्ली सरकार 75 हफ्ते 'देशभक्ति महोत्सव' के अंतर्गत आयोजित कर रही है। सरकार 15 अगस्त 2022 को आज़ादी के 75 साल पूरे होने तक पूरी दिल्ली में अलग अलग प्रकार के उत्सव मानाती रहेगी। ये कला महोत्सव भी उसी कार्यक्रम का एक हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई जा रही है। हर वर्ष 14 अप्रैल को डॅा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मराठी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और मां का नाम भीमाबाई था। भीमराव आंबेडकर जयंती को समानता और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in