अंबेडकर विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी के 37 प्रोग्राम, 1800 छात्रों को दाखिले का सुनहरा अवसर
अंबेडकर विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी के 37 प्रोग्राम, 1800 छात्रों को दाखिले का सुनहरा अवसर

अंबेडकर विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी के 37 प्रोग्राम, 1800 छात्रों को दाखिले का सुनहरा अवसर

नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने में छात्रों के लिए वहां के प्रॉस्पेक्टस तथा वेबसाइट काफी सहायक सिद्ध होते हैं। शिक्षण संस्थान समय-समय पर छात्रों को पाठ्यक्रमों से संबंधित सूचनाएं व अन्य दिशा-निर्देश देने के लिए ब्रोसर जारी करते हैं, ताकि ये सभी सूचनाएं छात्रों तक आसानी से पहुंच जाएं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कश्मीरी गेट स्थित दिल्ली अंबेडकर विश्वविद्यालय ने मौजूदा शैक्षिक सत्र में दाखिला संबंधी सूचना पुस्तिका जारी की है। इस मौके पर अंबेडकर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. अनुसिंह लाठर द्वारा चालू शैक्षिक सत्र के लिए पांच नए अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) तथा पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) पाठ्यक्रमों की घोषणा की। इन पाठ्यक्रमों में बी.वॉक (बी.ए. वॉकेश्नल इन अकाऊंटिंग एंड फाइनेंशियल वर्क), बीबीए तथा एमबीए- ईनॉवेशन, इंटरप्रन्योर शिप एंड वेंचर डेवलपमेंट (आई.ई.वी.डी), एम.ए.(हिंदी) और एम.फील. डिसेबिलिटी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्रों को नए सत्र में अवसर देने का प्रयास किया गया है। प्रो. लाठर ने विश्वास दिलाया कि अंबेडकर विश्वविद्यालय अपने छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है। प्रो. कृष्णा मेनन डीन ऑफ एस.एच.एस और प्रो. अनिता घई ने एम.फिल. डिसेबिलिटी के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर एस.वी.एस डीन प्रो.एस.एस. जीना, रजिस्ट्रार डॉ. नितिन मलिक भी उपस्थित रहे। अंबेडकर विश्वविद्यालय में इस वर्ष से अंडर-ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के कुल 37 प्रोग्राम संचालित किए जाएंगे। अंबेडकर विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले अंडर-ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन छात्रों के लिए लगभग 1800 सीटें उपलब्ध रहेंगी। हिंदुस्थान समाचार / राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in