After breaking Hanuman temple, now PWD cut peepal tree
After breaking Hanuman temple, now PWD cut peepal tree

हनुमान मंदिर तोड़ने के बाद अब पीडब्ल्यूडी ने काटा पीपल का पेड़

नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में अभी हनुमान मंदिर को तोड़े जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बीती रात गुरुवार को एक पीपल के काट दिया है। इसी पेड़ के नीचे पिछले दिन तोड़ा गया हनुमान मंदिर था। पीपल के इस पेड़ की कटाई दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा की गई है। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और कई फोटोज के साथ दिल्ली सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा फूटा है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस पूरे मामले में दिल्ली सरकार की निंदा की है। उन्होंने यह भी कहा कि पीपल का पेड़ हिंदुओं की आस्था से जुड़ा हुआ था। इस पेड़ को इस तरह से काटना बेहद शर्मनाक है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार तुरंत प्रभाव से आज जानकारी देते हुए बताए कि हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण कब हो रहा है। साथ ही इस बात की भी जानकारी दी जाए कि पीपल के पेड़ को काटकर कहां ले जाया गया है या फिर स्थानांतरित किया गया है, तो कहां किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार दोनों मामलों में स्पष्टीकरण नहीं देती है तो दिल्ली सरकार आंदोलन के लिए तैयार रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in