achieved-more-than-the-plantation-target-given-by-the-central-government-gopal-rai
achieved-more-than-the-plantation-target-given-by-the-central-government-gopal-rai

केंद्र सरकार द्वारा दिए गए वृक्षारोपण लक्ष्य से कहीं अधिक हासिल किया : गोपाल राय

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं, इसी का परिणाम है कि दिल्ली में 15 से 25 प्रतिशत तक प्रदूषण कम हुआ है। यह बात दिल्ली सरकार के पर्यवरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को सरकार के प्रदूषण रोकथाम पर किये जा रहे कार्यों का विवरण पेश करते हुए कहा। उन्होंने बताया कि ‘दिल्ली सरकार आगे ऐसे पौधे लगाने पर जोर देगी जिससे दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। इसके लिए सरकार अभियान चलाएगी और अभिया से दिल्ली के लोगों को भी जोड़ा जाएगा।’ गोपाल राय ने कहा कि पर्यावरण की दिशा में राजधानी दिल्ली में पौैधरोपण अभियान पर काफी काम किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के मुख्य वादों में प्रदूषण कम करने का भी जिक्र था, जिससे हमने करके दिखाया है। केंद्र सरकार ने जो लक्ष्य हमको दिया है हमने उससे ज्यादा बेहतर काम किया। प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली ने लक्ष्य से 210 प्रतिशत ज्यादा काम किया। केंद्र सरकार ने पौधे लगाने के लिए 15.2 लाख का लक्ष्य रखा था लेकिन दिल्ली सरकार ने लगाए 32 लाख पौधे। उन्होंने बताया कि ‘ग्रीन कवर के लिए केंद्र सरकार 2338 हैक्टेयर का का लक्ष्य रखा था। दिल्ली सरकार ने 4654 हैक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त किया है।’ उल्लेखनीय है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घट रहाहै। बीते दिनों आई सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) की नई रिपोर्ट ने इसतथ्य पर मुहर लगा दी है। 'कैपिटल गेन्स- क्लीन एयर एक्शन इन दिल्ली-एनसीआर : व्हाट नेक्स्ट' शीर्षक से जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लंबे समय से देखी जा रहीप्रवृत्ति बताती है कि दिल्ली में प्रदूषण पर अंकुश लगा है और पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 का वार्षिक स्तर हर साल गिर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in