abvp39s-mission-health-program-continues
abvp39s-mission-health-program-continues

जारी है एबीवीपी का मिशन आरोग्य कार्यक्रम

नई दिल्ली, 22 मई (हि. स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दिल्ली, द्वारा मिशन आरोग्य का संचालन जोर शोर चल रहा है। जिसके तहत परिषद के कार्यकर्ता बस्तियों में घर- घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ लोगों में मास्क , सैनिटाइजर, मल्टीविटामिन बांट रहे हैं। इस अभियान में लगे विद्यार्थी परिषद दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि,'अभाविप का मिशन आरोग्य दिल्ली की कोरोना लड़ाई में एक बड़ी पहल के रूप में निकल के आया है। बस्ती में रहने वाले लोगों से हमारे कार्यकर्ताओं को बहुत प्रेम मिल रहा है। यूँ तो दिल्ली में केस कम हुए हैं, पर बस्तियों में टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है। दिल्ली इस लड़ाई से जल्द विजयी होगा।' एबीवीपी ने 'मिशन आरोग्य 'अभियान के अन्तर्गत पिछले 7 दिनों में 24 बस्तियों में जाकर लगभग 13000 लोगों की थर्मल स्क्रिनिंग की है तथा स्वास्थ्य संबंधित दवाइयां, किट आदि का वितरण किया है।अभाविप के कार्यकर्ता बस्तियों में जाकर कोरोना महामारी के विषय में लोगों को जागरूक करने के साथ ही उनमे सामान्य लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह-परामर्श भी करा रहे हैं तथा लोगों में कोरोना के सामान्य लक्षण दिखने पर उन्हें सेवा भारती के आइसोलेशन सेंटर की जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत बहुत से लोगों के फ़ोन से वैक्सिनेशन का रेजिस्ट्रेशन भी अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा करवाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in