aap-ready-to-agitate-from-ration-to-road-to-parliament-sanjay-singh
aap-ready-to-agitate-from-ration-to-road-to-parliament-sanjay-singh

राशन योजना पर आप सड़क से संसद तक आंदोलन को तैयार : संजय सिंह

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। दिल्ली सरकार की घर घर राशन योजना पर केंद्र सरकार की रोक के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) सड़क से लेकर संसद तक विरोध करने के लिए तैयार है। आप सांसद संजय सिंह का कहना है कि ‘हमने कई विपक्षी नेताओं से बातचीत की है। कई पार्टी के नेताओं ने इस बिल का समर्थन किया है। हम संसद में भी इसका विरोध करेंगे। हम उन मुद्दों को बिंदुओं को हटाकर जिसमें केंद्र को आपत्ति थी दोबारा भेज रहे हैं हम चाहेंगे कि इस बिल को पास किया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो सड़क से संसद तक आम आदमी पार्टी इस बिल का विरोध करेगी।’ पार्टी सांसद ने आगे कहा कि ‘पहले राशन के नाम पर लगातार भ्रष्टाचार हो रहा था। इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने घर घर राशन की व्यवस्था की । अब इसपर केंद्र सरकार क्यों रोक लगा रही है ये समझ नहीं आ रहा है। हम सिर्फ दिल्ली के लोगों को राशन पहुंचाना चाहते हैं। हमको जनहित की कोई भी योजना को लेकर केंद्र सरकार से जूझना पड़ता है। मोहल्ला क्लिनिक एक उदाहरण मात्र है कि कैसे पार्टी को योजना को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल के घर पर धरना देना पड़ा । पूरे देश से राजनीतिक दलों ने समर्थन किया। जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आया कि तीन विषयों को छोड़कर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर और लैंड इनको छोड़कर सभी अधिकार दिल्ली सरकार के पास होंगे।’ उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में आगामी 25 मार्च से शुरू होने वाली 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कहते रहे हैं कि अगर केंद्र सरकार को इस योजना के नाम से कोई आपत्ति है तो हम इसे हटाने के लिए तैयार हैं हमें कोई क्रेडिट नहीं चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in