aap-mla39s-letter-to-prime-minister-vaccine-should-be-available-to-all-citizens
aap-mla39s-letter-to-prime-minister-vaccine-should-be-available-to-all-citizens

आप विधायक का प्रधानमंत्री को पत्र, सभी नागरिकों को उपलब्ध हो वैक्सीन

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता और विधायक गौरव चड्ढा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने वैक्सीन का राष्ट्रीयकरण करने और सभी नागरिकों को वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात कही है। आप प्रवक्ता ने लिखा कि “हमें कहा गया था ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’। अब जब भारत ने दवा का निर्माण भी शुरू कर दिया है तो सरकार ने जीवन रक्षक टीके के 64 मिलियन खुराक 84 देशों को निर्यात कर दिये। जबकि हमारे देशवासी एक टीकाकरण केंद्र की तलाश कर रहे हैं जो सही से काम कर रहा हों।” आम आदमी पार्टी वैक्सीन के एक्सपोर्ट का मुद्दा उठाती रही है। अभी हाल ही में पार्टी ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला किया था। पार्टी का आरोप है कि ‘भारत उन देशों को भी वैक्सीन दे रहा है जहां स्वास्थ्य सुविधाएं भारत से कहीं ज्यादा अच्छी हैं। भारत सरकार ने कुछ ऐसे एग्रीमेंट साइन किए हैं। जिसमें आने वाले सालों में पाकिस्तान को भी वैक्सीन देनी होगी। कई ऐसे देश हैं जिसने दुनियाभर से वैक्सीन खरीद खरीद कर इतना बड़ा स्टार बना लिया है कि वो डोज उसकी आबादी का दोगुना है। लेकिन भारत सरकार को अपने नागरिकों की चिंता नहीं है। आज भारत को इस बात जरूरत है कि वो अपने नागरिकों को वैक्सीन दे न की बांटे। मैं चाहूंगा कि कोरोना की वैक्सीन बांटी जाए लेकिन पहली प्राथमिकता भारतीयों की होनी चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि अब तक भारत की ओर से दुनिया के कई देशों को कोरोना वैक्सीन की लगभग 64 मिलियन डोज की सप्लाई की जा चुकी है। हालांकि देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते भारत ने दूसरे देशों को सप्लाई की जाने वाली कोरोना वैक्सीन पर भी रोक लगा दी है। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक भारत की तरफ से ग्रांट के तौर पर अंतिम सप्लाई 02 अप्रैल को 02 लाख कोरोना वैक्सीन की सप्लाई बांग्लादेश को की गई है, जबकि कमर्शियल तौर पर अंतिम सप्लाई 29 मार्च को 25 हज़ार वैक्सीन की फिलिस्तीन को की गई थी। जबकी 29 मार्च को ही यमन को कोवैक्स यानी गावी अलायंस के तहत 3.60 लाख कोरोना वैक्सीन भेजी गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in