aam-aadmi-party-targets-prime-minister-modi-with-baisakhi-greetings
aam-aadmi-party-targets-prime-minister-modi-with-baisakhi-greetings

बैसाखी की बधाई के साथ आम आदमी पार्टी ने साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना

नई दिल्ली, 13 अप्रैल(हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को बैसाखी की शुभकामनाएं देने के साथ कृषि कानून पर केंद्र सरकार को घेरा है। पार्टी का आरोप है कि दिल्ली में बैठी मोदी सरकार किसानों के साथ ये कृषि कानून लाकर अन्याय कर रही है। आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर बैसाखी की शुभकामना वाला संदेश लिखा है। इसके साथ उसने ट्विटर पर ‘विकास विथ फार्मर’ हैशटैग जारी करते हुए लिखा कि ‘मोदी सरकार के बेरहम फैसले के कारण आज कृषि का त्योहार - बैसाखी, काला हो गया है। आज खालसा का सृजन दिवस भी है, जो हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने की सीख देता है। देश से प्रेम करने वाले सभी लोग आज किसानों पर मोदी सरकार के अन्याय के खिलाफ लड़ने का प्रण लें।’ आम आदमी पार्टी इन दिनों पंजाब की राजनीति में अपनी जमीन तलाश रही है। यही वजह है कि वह कृषि कानूनों का हर मंच पर विरोध कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने इसी महात्वाकांक्षी अभियान के तहत वहां लगातार रैलियां भी कर रहे हैं। बीते माह में केजरीवाल ने पंजाब के मोगा में किसान महापंचायत को भी संबोधित किया था। यहां मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन से जुड़े होने के कारण मोदी सरकार मुझे परेशान कर रही है। मुख्यमंत्री का ये बयान खासा चर्चा का विषय भी रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in