aam-aadmi-party-again-accuses-mcd-of-corruption-raised-demand-for-registration-of-fir
aam-aadmi-party-again-accuses-mcd-of-corruption-raised-demand-for-registration-of-fir

एमसीडी पर आम आदमी पार्टी ने फिर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, उठाई एफआईआर दर्ज करवाने की मांग

नई दिल्ली , 10 जून (हि. स.)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर एक बार फिर हल्ला बोला है। गुरुवार को आप विधायक सौरभ भारद्वाज मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने साझा प्रेसवार्ता की। आप विधायक भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि ' भाजपा महामारी में व्यापारियों को यातना देने में उतारू है। जिसके पीछे एमसीडी का ट्रेड लाइसेंस में बढ़ोतरी कर रही है। भारद्वाज ने कहा कि नार्थ एमसीडी ने ट्रेड लाइसेंस को 500 सौ रुपये से बढ़ा कर 8625 कर दिया है। ये बढ़ोतरी 1700 प्रतिशत की है। वहीं ईस्ट एमसीडी ने इस टेक्स को 200 से बढ़ा कर 3000 रुपये कर दिया है। ईस्टर से भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी ने शोरूम वाला,चाय वाला,पान वाला किसी को नहीं छोड़ा है।' इसके साथ आम आदमी पार्टी ने एमसीडी पर भू माफियाओं के साथ मिलकर कथित जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ' एमसीडी ने नक्शा पास कर पीडब्ल्यूडी की ज़मीन पर कब्जा करने के लिए सर्टिफिकेट जारी किया है। जिस खाली प्लॉट पर निर्माण कार्य चल रहा है उस एड्रेस को 1 ए तौर पर पेश किया है। जबकि ऐसा पता सम्भव ही नहीं है। ये सरकारी जमीन को कब्जा करने की अथॉरिटी बिना एमसीडी के मिल ही नहीं सकती है। हमारी मांग है जिन्होंने नक्शा पास किया और जो निर्माण कार्य कर रहे है, उन पर एफआईआर होनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in