आदेश गुप्ता ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ किया वर्चुअल संवाद

आदेश गुप्ता ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ किया वर्चुअल संवाद
आदेश गुप्ता ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ किया वर्चुअल संवाद

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली के पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल संवाद किया। संवाद के दौरान पीएचडीसीसीआई के पदाधिकारियों ने उद्योगों के विस्तार से जुड़ी समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया और दिल्ली में उद्योग सुचारू रूप से चल सके इसके लिए कई सुझावों को भी उनके समक्ष रखा। इस पर गुप्ता ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उद्योगों से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई के 115 वर्ष पूर्ण होने पर से आदेश गुप्ता ने शुभकामनाएं दी और कहा कि वर्षों से पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री समाज और देश के निर्माण में अपना मूल्यवान योगदान देती आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल का मंत्र उस समय दिया जब देश-दुनिया में कोरोना वायरस का संकट है। पीएम मोदी ने अपनी दूरदर्शिता से देशवासियों को इन चुनौतियों को अवसर में बदलने का रास्ता दिखाया है। जिस तरह मोदी सरकार का संकल्प है कि समाज में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना और उसे विकास के मार्ग पर प्रशस्त करना है, उसी तरह पीएचडीसीसीआई भी इसी उद्देश्य के साथ नारी सशक्तिकरण, शिक्षा, ग्रामीण विकास जैसे सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएचडीसीसीआई ने केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों को उद्योगों के माध्यम से रोजगार बढ़ाने के लिए 140 से ज्यादा सुझाव भेजे हैं। इस पर विस्तार से चर्चा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नए उद्योगों या व्यवसाय को स्थापित करने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसमें से इंस्पेक्टर राज भी है जिसकी समाप्ति की जरूरत है। खासकर सरकारी तंत्रों के उद्योग और व्यवसाय को लेकर नजरिए को बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर हमें उद्योग क्षेत्र में मजबूती के साथ आगे बढ़ना है तो लाइसेंसिंग सिस्टम में बदलाव करना होगा या वन विंडो सिस्टम बनाना होगा। जिससे कि उद्यमी या व्यापारी को अलग-अलग विभागों की बजाय एक ही विभाग में जाकर फैक्ट्री लाइसेंस ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो उद्योग और व्यवसाय की चिंता है, समस्या है उसके निवारण के लिए दिल्ली भाजपा हर स्तर पर काम करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in