9th-and-11th-examinations-canceled-registration-for-6th-and-9th-admissions-started-from-tomorrow-sisodia
9th-and-11th-examinations-canceled-registration-for-6th-and-9th-admissions-started-from-tomorrow-sisodia

9वीं और 11वीं की परीक्षाएं की गई रद्द, कल से 6वीं और 9वीं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : सिसोदिया

नई दिल्ली, 10 जून (हि स.)। दिल्ली सरकार ने 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया। वहीं, जो प्राइवेट स्कूल मिड टर्म या सालाना परीक्षाएं करवा चुके थे वे मिड टर्म परीक्षाओं के आधार पर 9वीं और 11वीं के छात्रों के नतीजे घोषित कर सकते हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को अधिकारीयों के साथ हुई बैठक के बाद ये अहम फैसला लिया है। सिसोदिया ने इस फैसले के विषय में बताया कि '9 वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। लेकिन यदि जहां मिड टर्म परीक्षाएं हो चुकी हैं वो उसी के आधार पर बच्चों को प्रमोट करें, लेकिन यदि जहां मिड टर्म परीक्षाएं नहीं हुए, वहां छात्रों के दो बेस्ट सब्जेक्ट के नंबरों के आधार पर उन्हें प्रमोट किया जाना चाहिए। यदि जो बच्चे एग्जाम क्वालीफाई नहीं कर पाए, उन्हें एक और मौका दिया जाए। इन्ही के आधार पर 22 जून तक बच्चों के मार्कशीट तैयार किये जायें। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने 6वीं और 9वीं कक्षा में एडमिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। जिसके तहत दिल्ली सरकार के स्कूलों में एडमिशन होगा होगा। पहला चरण कल शाम से शुरू होगा। शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के इच्छुक बच्चे अपना आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख़ 30 जून घोषित की है। पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाने वालों के लिए 23 जुलाई से 6 अगस्त तक फिर पुनः रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को भी रद्द किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in