72-million-ration-card-holders-free-ration-for-two-months-arvind-kejriwal
72-million-ration-card-holders-free-ration-for-two-months-arvind-kejriwal

72 लाख राशन कार्ड धारकों को दो माह तक फ्री राशन : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 04 मई (हि. स.)। कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को फ्री राशन और आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली के 72 लाख राशन कार्ड धारकों को दो महीने तक फ्री राशन और ऑटो-रिक्शा चालकों को आर्थिक मदद दिए जाने की बात कही है। इस घोषणा को करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने मुफ्त में राशन दिया जाएगा, दिल्ली में लगभग 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि लॉकडाउन दो महीने चलेगा। दिल्ली सरकार सभी ऑटो और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये देकर उनकी मदद करेगी ताकि इस आर्थिक तंगी के दौर में उनको थोड़ी मदद मिल सके। ' बीते दिनों 1 मई को दिल्ली में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में 10 मई तक लॉकडाउन रहेगा। ये कोई पहला मौका नहीं है जब दिल्ली में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है इसके पहले दो बार से लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है। जिसके चलते दिल्ली के हालात लगातार बदतर बने हुए हैं। लोगों के रोजगार पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा है। रोजमर्रा की आय के माध्यम से अपनी आजीविका चलाने वालों के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में दिल्ली सरकार की मुफ्त राशन योजना लोगों को फौरी राहत जरूर दे सकती है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु में कमी आती नहीं दिख रही है। दिल्ली सरकार के द्वारा सोमवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 448 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है । हालांकि कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है जोकी 18 हजार 043 रही । वहीं पाजिटिविटी दर 29.56 रही । वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कोरोना पर काबू पाना है तो देश भर में बड़े स्तर पर वैक्सिनेशन करना होगा जिसकी शुरुआत आज से दिल्ली में हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार से 18 साल से ऊपर के लोगों को बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार ने 77 स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in