70 साल बाद देश के अन्नदाता बिचौलियों के चंगुल से हुए मुक्त : बिधूड़ी
70 साल बाद देश के अन्नदाता बिचौलियों के चंगुल से हुए मुक्त : बिधूड़ी

70 साल बाद देश के अन्नदाता बिचौलियों के चंगुल से हुए मुक्त : बिधूड़ी

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि नए कृषि अधिनियम के प्रावधान के बाद अब 70 साल बाद देश का अन्नदाता बिचौलियों के चुंगल से मुक्त हुआ है। किसान अब अपनी उपज को इच्छानुसार अच्छे मूल्यों के मिलने पर कहीं भी और देश के किसी भी कोने में बेच सकेगा। सांसद बिधूड़ी ने रविवार को कृषि अधिनियम को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार से किसानों को जागरूक करने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में कई बैठकों का आयोजन किया। बिधूड़ी ने बैठक का आयोजन हरकेश नगर गांव और तुगलकाबाद में किया। इस दौरान आए हुए किसानों और लोगों को मोदी सरकार द्वारा कृषि अधिनियम के माध्यम से किसानों के हित में लिये गए फैसलों और ऐतिहासिक निर्णयों की विस्तृत जानाकरी दी। सांसद ने कहा कि कृषि कानून बनाने के बाद अगर किसी किसान के साथ कोई विवाद की स्थिति उपन्न होती है तो उसका निपटान 30 दिन के अंदर में स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। खरीदार द्वारा उपयुक्त कृषि मशीनरी तथा उपकरण की व्यवस्था की जाएगी। बिधूड़ी ने एमएसपी व एपीएमसी पर फैलाए जा रहे भ्रम पर कहा कि एमएसपी पहले की तरह ही लागू रहेगी और आगे भी जारी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in