6-lost-their-lives-due-to-corona-infection-in-last-24-hours-administration-strict-on-overcrowded-markets
6-lost-their-lives-due-to-corona-infection-in-last-24-hours-administration-strict-on-overcrowded-markets

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 6 ने गंवाई जान, ज्यादा भीड़ वाले बाजरों पर प्रशासन सख्त

नई दिल्ली,30 जून ( हि. स.)। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते कई दिनों से उतार चढ़ाव लगा हुआ है। कोई भी निश्चित आंकड़ा सामने नहीं आ रहा है। बुधवार को जारी की गई संख्या के अनुसार पिछले 24 घंटों में 94 नए मामले सामने आए वहीं 6 मौतें हुईं हैं। जबकि मंगलवार को 101 नए मामलों के साथ चार मौतें दर्ज की गई थी। बीते 24 घण्टों में 240 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं सकारात्मकता दर 0.12 प्रतिशत की दर्ज की गई है जो कि मंगलवार को 0.15 प्रतिशत की थी। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ भले ही कम हो रहा हो लेकिन इसके खतरे को कम करके नहीं देखा जा सकता है। प्रशासन भी सम्भावित तीसरी लहर के खतरे को रोकने के लिए बेहद सजग है। यही वजह है कि बुधवार को पूर्वी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट ने अपने एक आदेश में लक्ष्मी नगर के बाजारों में कोरोना नियमों का पालन नहीं करने के कारण इन्हें बंद करने का आदेश दिया है। इस आदेश के मुताबिक लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार और आसपास के बाजार जैसे मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर 5 जुलाई की रात 10 बजे तक पूरी तरह बंद रहेंगे । हालांकि यह प्रावधान उन दुकानों पर लागू नहीं होंगे जो जरूरी सामानों की बिक्री करती हैं। राष्ट्रीय राजधानी में दूसरी लहर के कम होने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया चालू है। दिल्ली सरकार ने पांचवें अनलॉक के तहत जिम और योग सेंटर भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन ऐसी खबरें हैं कि खुले स्थानों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में कोरोना नियमों की लगातार धज्जियां उड़ा रही थी। प्रशासन की सख्त हिदायत के बावजूद बाजार में लोग बिना मास्क और शारीरिक दूरी के नियम का पालन किए घूमते दिखे। प्रशासन को इंटरनेट मीडिया पर बाजार में नियमों के उल्लंघन को लेकर भी कई शिकायतें मिलीं, जिसमें कहा गया कि अगर बाजार में भीड़ को नियंत्रित नहीं किया तो कोरोना फैल सकता है। ऐसी शिकायत मिलने के बाद दिल्ली के गीता कालोनी में भी प्रशासन ने खाने-पीने की तीन दुकानों को सील कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in