39aap-party39-will-provide-co-implant-implant-facility-free-of-cost-to-newborns-satyendar-jain
39aap-party39-will-provide-co-implant-implant-facility-free-of-cost-to-newborns-satyendar-jain

‘आप पार्टी’ जरूरत मंद नवजात बच्चों को कॉक्लियर इंप्लांट की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराएगी: सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को चाचा नेहरु बाल चिकित्सालय में ‘कॉक्लियर इंप्लांट’ सुविधा का उद्घाटन किया। इस दौरान गीता कॉलोनी से ‘आप’ विधायक एस.के. बग्गा और अन्य आधिकारी मौजूद रहे। सत्येंद्र जैन ने ‘कॉक्लियर इंप्लांट’ सुविधा का शुभारंभ पर अस्पताल को बधाई देते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार जन्म के बाद सुनने में असमर्थ जरूरतमंद नवजात बच्चों को ‘कॉक्लियर इंप्लांट’ की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराएगी। यह सुविधा दिल्ली सरकार के आरोग्य कोष योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। आगे स्वास्थय मंत्री ने कहा केजरीवाल सरकार ने चाचा नेहरू बाल चिकत्सालय में जारी वर्ष में 100 बच्चों को इस तकनीक से लाभांवित करने का लक्ष्य रखा है। अस्पताल से छुट्टी होने से पहले बच्चों की होगी जांच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हर एक नवजात बच्चे का अस्पताल से छुट्टी होने से पहले उसकी सुनने की क्षमता की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर 500 नवजात शिशुओं को भी इस योजना की जरूरत पड़ी, तो वह एक भी बच्चे को इस योजना से वंचित नहीं होने देंगे। भगवान ने मुनष्य को पांच इन्द्रियां दी हैं आगे स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि भगवान ने मुनष्य को पांच इन्द्रियां दी हैं, जो मानव जीवन को सुचारू ढंग से चलने के लिए जिम्मेदार है। इन सभी पांच इन्द्रियों में सबसे पहला स्थान कान का है, जिसके बाद और सभी इन्द्रियों का स्थान आता है। प्रकृति द्वारा दिए गए सुनने की क्षमता बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन यह सभी लोगों के पास नहीं है। इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नवजात बच्चों के जन्म के बाद परिवार वालों को खबर नहीं होती कि उनके बच्चे में सुनने की क्षमता है या नहीं, लेकिन दिल्ली सरकार की यह प्राथमिकता रहेगी कि हर नवजात बच्चे को अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले उसके सुनने की क्षमता की जांच हो। मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी सुविधा सत्येन्द्र जैन ने ‘कॉक्लियर इंप्लांट’ सुविधा पर खर्च होने वाली लागत के संबंध में बताया कि एक कॉक्लियर इंप्लांट में सरकार को करीब पांच लाख का खर्च आता है, जिसे अब केजरीवाल सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे बच्चे, जो गंभीर रूप से सुनने में असमर्थ हैं, उन्हें सुनने की मशीन से ज्यादा फायदा नहीं होता है। गंभीर रूप से सुनने में असमर्थ बच्चों को कॉक्लियर इंप्लांट सुविधा से काफी ज्यादा लाभ मिलेगा और उन्हें अपनी जिन्दगी को सुचारू ढंग से चलाने में मदद मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in