380-corona-infected-killed-in-delhi-20201-new-cases
380-corona-infected-killed-in-delhi-20201-new-cases

दिल्ली में 380 कोरोना संक्रमितों की मौत, 20,201 नए केस

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली के हेल्थ बुलेटिन में रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घण्टे के अंदर 380 लोगों की मौत हो गई है जबकि रविवार को इस वायरस से 350 लोगों की जान गई थी। हालांकि बीते कुछ दिनों यहां कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि नहीं हुई है। इस आपदा से संक्रमित होने वालों की संख्या बीते 24 घण्टे में 20,201 रही। वहीं पॉजिटिविटी रेट ल 35.02 प्रतिशत रही। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव केस की संख्या बीते दिनों से हटकर 92358 हो गई है जो कि रविवार को 94,592 थी। जहां दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों मृत्यु हो रही है वहीं दिल्ली में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की भारी कमी देखने को मिल रही है। दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी इस कदर है कि बड़े बड़े अस्पतालों में मरीजों के लिए आईसीयू बेड उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि सरकार दिल्ली में नए कोरोना केंद्र बना रही जहां बेड और ऑक्सीजन दोनों मुहैया करवाये जा रहे हैं। दिल्ली के छतरपुर इलाके में सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड केयर सेंटर के नाम से एक कोविड केंद्र आईटीबीपी ने बनाया है। यहां मरीजों के लिए 500 बेड की व्यवस्था की गई है। यहां पर आईटीबीपी और दूसरे संगठनों के 50 से ज्यादा डॉक्टरों की एक टीम होगी, जो मरीजों का इलाज करेगी। इनके अलावा 80 से ज्यादा पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ भी यहां होगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in