(अपडेट) उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया सहित 4 विधायक कोरोना पॉजिटिव
(अपडेट) उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया सहित 4 विधायक कोरोना पॉजिटिव

(अपडेट) उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया सहित 4 विधायक कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, 14 सितम्बर (हि.स.)। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित 4 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विधानसभा के 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। सिसोदिया सोमवार को बुखार आने के कारण विधानसभा के एकदिवसीय विशेष सत्र में शामिल नहीं हुए। कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। विधानसभा में कराई गई कोरोना जांच में 3 विधायक भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन तीन विधायकों में गिरीश सोनी, प्रमिला टोकस और विशेष रवि शामिल हैं। विशेष रवि इससे पहले भी पाॅजिटिव पाए गए थे। इसके साथ ही विधानसभा के 3 कर्मी भी पॉजिटिव मिले हैं। सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा है कि हल्का बुख़ार होने के बाद कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने स्वयं को पृथकवास में कर लिया है। फ़िलहाल अब बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है। मैं पूरी तरह ठीक हूँ। कोरोना की वजह से विधानसभा का विशेष सत्र एक दिन का रखा गया था। इसके लिए सभी सदस्यों और संबंधित लोगों के कोविड टेस्ट कराए गए थे। विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री और विधायकों के साथ विधानसभा के हर एक कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया गया। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in