बहुड़ा गोंचा रथयात्रा-कपटफेड पूजा विधान के साथ श्री श्री जगन्नाथ स्वामी पहुंचे श्री मंदिर
बहुड़ा गोंचा रथयात्रा-कपटफेड पूजा विधान के साथ श्री श्री जगन्नाथ स्वामी पहुंचे श्री मंदिर

दुर्ग : महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी की 52वीं रथयात्रा महोत्सव आयोजित

दुर्ग / भिलाई नगर 12 जुलाई (हि.स.) । श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-4 में इस वर्ष भी महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी की 52वीं रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। सोमवार को कोरोना प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए सीमित उपस्थिति के साथ श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-4 के परिसर में ही रथयात्रा का आयोजन परम्परा अनुसार किया गया। इस वर्ष कोरोना प्रोटोकाल के तहत मंदिर परिसर के सभागार में ही गुडिंचा मंडप की व्यवस्था की गई है। महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी रथयात्रा के नौ दिनों तक गुडिंचा मंडप में भक्तों को दर्शन देंगे।

छेरा-पंहरा सम्पन्न

आज प्रातः भगवान श्री बलभद्र, माता सुभद्रा तथा महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के विग्रह को पंहडी करते हुए काष्ठ निर्मित सुन्दर व भव्य रथ पर लाया गया। इस वर्ष रथयात्रा के दौरान रथ के समक्ष परम्परा अनुसार छेरा-पंहरा कार्यक्रम, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी द्वारा सम्पन्न किया गया। उल्लेखनीय है कि पुरी में यह परम्परा पुरी के महाराज सम्पन्न करते है। छेरा-पंहरा के पश्चात सीमित संख्या में उपस्थित पुजारीगण एवं समिति के सदस्यगणों ने ‘जय जगन्नाथ’ के उद्घोष के साथ रथ खींचना प्रारंभ किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अभय / गेवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in