रिटायर हुए 1985 बैच के IAS एन बैजेंद्र कुमार, काबिल अफसरों में होती थी गिनती, भावुक ट्वीट कर कही ये बात...

रिटायर हुए 1985 बैच के IAS एन बैजेंद्र कुमार, काबिल अफसरों में होती थी गिनती, भावुक ट्वीट कर कही ये बात...
रिटायर हुए 1985 बैच के IAS एन बैजेंद्र कुमार, काबिल अफसरों में होती थी गिनती, भावुक ट्वीट कर कही ये बात...

रायपुर: आईएएस एन बैजेंद्र कुमार, ये वो नाम है जिनकी गिनती देश के काबिल अफसरों में होती है। एन बैजेंद्र कुमार आज अपने पद से रिटायर हुए, उन्होंने एक आईएएस अफसर के तौर पर 35 वर्ष अपनी सेवा दी है। 1985 बैच के अफसरे एन बैजेंद्र कुमार वर्तमान में डेपुटेशन पर एनएमडीसी के सीएमडी के तौर पर पदस्थ थे। वहीं, रिटायरमेंट से पहले उन्होंने एक भावुक ट्वीट किया है। : स्वास्थ्य मंत्री के बंगले में भी पहुंचा कोरोना, 10 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव आईएएस एन बैजेंद्र कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि आईएएस में मेरी 35 बरसों की यात्रा का आज आखिरी दिन है। मुझे जो जिम्मेदारियां सौंपी गईं, उसमें मैं हमेशा हमेशा भारत और भारतीयों को सर्वोपरि रखकर काम किया। यह मेरे परिवार, सहकर्मियों और आप सभी के सपोर्ट के बिना संभव नहीं था। एक इमोशनल दिन, आप सभी को थैंक्स। : जिले में सोमवार को लॉकडाउन से मिलेगी छूट, रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए आदेश इन पदों पर दी सेवाएं छत्तीसगढ़ कैडर के 1985 बैच के अफसर एन बैजेंद्र कुमार साल 2007 में पहली बार छत्तीसगढ़ आए थे। यहां उन्हें सीएम रमन सिंह के एडिशनल चीफ सिकरेट्री की जिम्मेदारी मिली थी। इसके अलावा उन्होंने इंडस्ट्री, पावर, एनआरडीए चेयरमैन समेत कई अहम पदों पर अपनी भूमिका का निर्वहन किया। जनसंपर्क विभाग में रिकार्ड छह साल तक वे कमिश्नर और सिकरेट्री रहे। सीएम सचिवालय में भी नौ साल। एनएमडीसी के सीएमडी बनने से पहले वे एसीएस टू सीएम के पद पर रहे। : वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का दावा- अगस्त तक भारत में 30 लाख से अधिक होगी कोरोना संक्रमितों की संख्या इससे पहले बैजेंद्र कुमार मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह के ज्वाइंट सिकरेट्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह के दो साल पर्सनल सिकरेट्री। वहीं, दिल्ली डेपुटेशन के दौरान वे एम्स के एडमिनिस्ट्रेटिव चीफ और सूचना प्रसारण मंत्रालय में ज्वाइंट सिकरेट्री भी रहे। : अनलॉक 3 की गाइडलाइन: राज्य से बाहर आने-जाने के लिए अब पास जरूरी नहीं, 1 सितंबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल I have had the privilege to serve at various capacities in many wonderful organisations but #NMDC will always be special for me,it’s where I could make the most difference & incredibly proud of what I and my team could achieve. Thank you to all 5700+ real metals to support me pic.twitter.com/uVKLuJaTwp — N. Baijendra Kumar,IAS (@baijendra) July 31, 2020 रिटायर हुए 1985 बैच के IAS एन बैजेंद्र कुमार, काबिल अफसरों में होती थी गिनती, भावुक ट्वीट कर कही ये बात...-www.ibc24.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in