rohtak-nitrogen-balloon-bursts-in-flag-hoisting-program-of-85-feet-high-tricolor-scorched-people-including-mp
rohtak-nitrogen-balloon-bursts-in-flag-hoisting-program-of-85-feet-high-tricolor-scorched-people-including-mp

रोहतक: 85 फुट ऊंचे तिरंगे के ध्वजारोहण कार्यक्रम में फटा नाइट्रोजन गुब्बारा, सांसद समेत कई लोग झुलसे

रोहतक ब्रेकिंग-- -रोहतक की अनाजमंडी में था ध्वजारोहण के उद्घाटन का कार्यक्रम रोहतक, 07 फरवरी (हि.स.)। रविवार को यहां की अनाजमंडी में चौबीसी परिवार रोहतक संस्था 85 फुट ऊंचे तिरंगा के उद्घाटन कार्यक्रम में नाइट्रोजन के गुब्बारे में आग लगने से रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा, उनकी पत्नी, बेटी, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व कुछ पत्रकारों के झुलसने का समाचार है। मात्र दो-तीन सैकेंड के इस हादसे में काफी लोग बाल-बाल बच गए। अगर आग फैल जाती तो यहां बहुत बड़ा कांड हो सकता था। बता दें कि रविवार को यहां अनाजमंडी में 85 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा का उद्घाटन करने को सांसद अरविंद शर्मा अपनी बेटी और पत्नी के साथ पहुंचे थे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर समेत अनेक अन्य अतिथियों ने भी शिरकत की। शहर के अनेक गणमान्य लोग और आम जनता यहां मौजूद थी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ही यहां पर नाइट्रोजन के गुब्बारे में आग पकड़ ली। आग का गुब्बार इतना अधिक था कि वह पूरे मंच पर फैल गया। इस दौरान मंचासीन अतिथियों को आग ने अपने आगोश में ले लिया। देशभक्ति के गीत चल रहे थे। जब तक कोई कुछ समझ पाता, सांसद, उनकी पत्नी, बेटी, पूर्व मंत्री समेत पत्रकार इस आग में झुलस गए। मौके पर भगदड़ भी मच गई। गुब्बारे के कारण आग वहां पर अन्य उपकरणों में भी लग गई। म्यूजिक चला रहे युवक ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि सभी के बाल और चेहरे झुलसे हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालत खतरे से बाहर है। अगर यह हादसा बड़ा होता तो आज रोहतक के लिए बहुत बड़ी घटना होती। कार्यक्रम के आयोजकों में राजेश जैन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ज्यादा झुलसे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी कार्यक्रम में इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा कि गैस वाली ऐसी चीजों को ना लाया जाए, जिससे किसी अनहोनी की आशंका हो। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/नरिन्द्र जग्गा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in