junior-lecturer-assistant-should-be-joined-soon-after-completing-the-recruitment-process-randeep-surjewala
junior-lecturer-assistant-should-be-joined-soon-after-completing-the-recruitment-process-randeep-surjewala

भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा कर जूनियर लेक्चरर असिस्टेंट को ज्वायनिंग दी जाए: रणदीप सुरजेवाला

-घमंड में चूर खट्टर-दुष्यंत सरकार कर रही युवाओं पर हर रोज नया प्रहार -जूनियर लेक्चरर असिस्टेंट की भर्ती रद्द करना प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा चंडीगढ़, 26 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार द्वारा जूनियर लेक्चरर असिस्टेंट के 61 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया रद्द करने को खट्टर-दुष्यंत सरकार की युवा विरोधी नीति, नीयत और कोई भी भर्ती ठीक से न कर पाने में विफलता का एक ओर उदाहरण बताते हुए इस फैसले को तुरंत वापिस लेने की मांग की है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जूनियर लेक्चरर असिस्टेंट के लिए अभ्यर्थियों की वर्ष 2017 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिसके लिए लिखित परिक्षा सितम्बर 2018 को हुई और एक साल बाद नवम्बर 2020 को परिणाम घोषित किया गया। लेकिन प्रक्रिया के चार साल बाद उसे आज रद्द कर दिया गया। जूनियर लेक्चरर असिस्टेंट की भर्ती रद्द करना न केवल लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के साथ धोखा है, बल्कि छात्रों के साथ भी धोखा है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। सुरजेवाला ने कहा कि लाखों अभ्यर्थियों से फार्म के नाम पर पैसे वसूलना, फिर उसके बाद लिखित परीक्षा में पेपर लीक करना, अन्य नौकरियों में परिणाम घोषित होने के सालों-साल बाद भी उन्हें जॉइनिंग न देकर उनके भविष्य से खिलवाड़ करने के बाद भर्ती ही रद्द करना, इस सरकार का रंग-ढंग बन गया है। इससे पहले हाल ही में यह सरकार वर्ष 2015 में विज्ञापित पीजीटी संस्कृत के 626 पदों और टीजीटी इंग्लिश के 1,035 पदों पर निकली भर्ती को रद्द किया था। बार-बार सरकारी भर्तियां रद्द होने से साफ़ स्पष्ट है कि सरकार को न तो भर्ती करना आता है और न ही यह सरकार भर्ती करना चाहती है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in