chandigarh-sports-minister-sandeep-singh-meets-104-year-old-man-kaur-the-country39s-veteran-athlete
chandigarh-sports-minister-sandeep-singh-meets-104-year-old-man-kaur-the-country39s-veteran-athlete

चंडीगढ़: देश की वयोवृद्ध एथलीट 104 वर्षीय मान कौर से मिले खेल मंत्री संदीप सिंह

चंडीगढ़, 15 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने सोमवार को देश की वयोवृद्ध एथलीट व कई बार गोल्ड मेडलिस्ट रहीं 104 वर्षीय सरदारनी मान कौर और उनके पुत्र गुरदेव सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर सरदारनी मान कौर के पुत्र सरदार गुरदेव सिंह ने बताया कि उनकी माता मान कौर ने प्रोफेशनल तौर से 93 साल की उम्र में दौड़ना शुरू किया। अब तक वह 90 के करीब गोल्ड मेडल दौड़, जैवलिन थ्रो और शॉटपुट में जीत चुकी हैं। इसके अलावा बुजुर्ग एथलीट छह विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं और विश्व की 10 प्रसिद्ध सिख प्रभावशाली महिलाओं में अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं। सरदारनी मान कौर दो दर्जन से ज्यादा देशों के मास्टर गेमों में भाग ले चुकी हैं। खेल मंत्री संदीप सिंह ने वयोवृद्ध एथलीट मान कौर और उनके पुत्र गुरदेव सिंह के साथ अनुभव सांझा किए। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in