chandigarh-first-and-second-classes-will-start-in-haryana-from-march-1
chandigarh-first-and-second-classes-will-start-in-haryana-from-march-1

चंडीगढ़: हरियाणा में एक मार्च से शुरू होंगी पहली व दूसरी की कक्षाएं

-शिक्षा निदेशालय ने बैठक में लिया फैसला -सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किए निर्देश चंडीगढ़, 24 फरवरी (हि.स.)। तीसरी से पांचवीं कक्षाएं लगाने के बाद अब पहली व दूसरी कक्षाएं लगाने को हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है। बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एसओपी जारी कर दी। प्राइमरी विंग की तीसरी से पांचवीं तक की कक्षाएं शुरू की जा चुकी हैं। अब बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में बैठक आहुत की गई। बैठक में तीसरी से पांचवीं कक्षाओं के संचालन को लेकर रिपोर्ट ली गई। हरियाणा के किसी भी जिले से छोटे बच्चों में अभी तक कोरोना को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं आई है। जिसके बाद एक मार्च से पहली व दूसरी कक्षाओं को शुरू करने का फैसला लिया गया है। सरकार द्वारा जारी एसओपी में साफ कर दिया गया है कि जो विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन सुविधा जारी रहेगी। ऐसे विद्यार्थियों को विद्यालय में उपस्थित होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा, न ही उनका नाम काटा जाएगा। छोटे विद्यार्थियों के विद्यालय में प्रवेश तथा बाहर जाने को लेकर पहले से जारी गाइडलाइन को लागू किया गया है। जिन विद्यार्थियों में किसी तरह के बुखार आदि के लक्षण मिलते हैं उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सरकार ने यह भी साफ किया है कि अगर कोई विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो पूरे स्कूल को दस दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। स्कूल प्रबंधक यह सुनिश्चित करेंगे कि अन्य कक्षाओं की तरह छोटे बच्चों की कक्षाओं को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाए। यही नहीं स्कूल प्रबंधकों को इस बात की सख्त हिदायत दी गई है कि छोटे बच्चों को कक्षा में फासले से बिठाया जाए और उन्हें आपस में एक-दूसरे से न मिलने दिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/नरेन्द्र जग्गा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in