chandigarh-1822-villages-not-connected-with-mhara-village-jagamg-village-scheme
chandigarh-1822-villages-not-connected-with-mhara-village-jagamg-village-scheme

चंडीगढ़: म्हारा गांव-जगमग गांव योजना से नही जुड़े 1822 गांव

इन गांवो को योजना से जोडऩे के लिए अधिकारियों को करनी होगी मेहनत चंडीगढ़, 15 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के 5223 गांवों में अब 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। प्रदेश के 1822 ऐसे गांव हैं, जो अभी तक 'म्हारा गांव-जगमग गांव योजना से जुड़े नहीं हैं। अब विभाग के अधिकारियों को इन गांवों के लोगों को जागरूक करना होगा और उन्हें योजना का पार्ट बनाना होगा। बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने इसके लिए दोनों निगमों के अधिकारियो को हिदायतें दी हैं। वे सोमवार को चंडीगढ़ में निगमों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। पीके दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता से खेती, पशुपालन, लघु उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव आया है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की जीवन संस्कृति सकारात्मक रूप से बेहतर हुई है। सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्यप्रणाली में और तेजी लाएं जिससे शेष बचे गांवों में भी जल्द 'म्हारा गांव-जगमग गांवÓ योजना को लागू किया जा सके। प्रदेश के सभी गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। योजना के तहत 5223 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। वर्तमान में प्रदेश के 74 प्रतिशत गांवों को पूरी तरह जगमग किया जा चुका है। 10 जिलों - पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, रेवाड़ी और फतेहाबाद में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। 'म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को 301571 बिजली कनेक्शन दिए हैं। बैठक में बताया गया कि योजना से प्रदेश के ग्रामीण उपभोक्ताओं में बिजली बिलों का समय पर भुगतान और बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन आया है। बिजली निगम के लाइन लॉस को कम करने में भी सफलता हासिल हुई है। इसके फलस्वरूप लगातार घाटे में चल रहे बिजली निगम अब लाभ अर्जित कर रहे हैं। योजना की शुरूआत पहली जुलाई, 2015 को कुरुक्षेत्र के दयालपुर गांव से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/ नरेन्द्र जग्गा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in