ambala-talk-to-farmers-soon-solution-will-come-out-manohar-lal
ambala-talk-to-farmers-soon-solution-will-come-out-manohar-lal

अंबाला: जल्द होगी किसानों से बात, निकलेगा समाधान : मनोहर लाल

-गृह मंत्री अनिल विज का हाल जानने पहुंचे सीएम मनोहर लाल अंबाला, 31 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों से पहले भी लगातार बातचीत होती रही है और इसके रास्ते खुले हैं। किसानों व सरकार के बीच बातचीत से ही इसका हल निकलेगा। यह बात उन्होंने रविवार को अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कही। वे गृह मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य का हालचाल जानने पहुंचे थे। दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के मुद्दे के जल्द हल होने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि इस मुद्दे का हल आपसी बातचीत से ही होगा। टोल बंद करने के मामले पर सीएम ने कहा कि किसानों के साथ किसी तरह का टकराव न हो इसलिए टोल को सरकार ने ही बंद कराया है। इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के सवाल पर सीएम ने कहा कि 26 जनवरी को जिस तरह से दिल्ली में विवाद हुआ। उसे देखते हुए यह सेवाएं बंद की गई हैं। लेकिन जैसे-जैसे परिस्थितियों में सुधार होता जाएगा, यह सेवाएं बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि किसानों से बातचीत से ही इसका हल निकल पाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in