हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में चला सघन मास्क जांच अभियान
हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में चला सघन मास्क जांच अभियान

हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में चला सघन मास्क जांच अभियान

पटना, 19 सितंबर (हि.स.)। पथ परिवहन विभाग की ओर से शनिवार को हेलमेट-सीटबेल्ट को लेकर जांच अभियान चलाया गया। पूरे प्रदेश के सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में भी इस विशेष सघन मास्क जांच अभियान में बिना मास्क की यात्रा कर रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया। परिवहन विभाग की ओर से नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिक, बस ड्राइवर, कंडक्टर, यात्री समेत लगभग 1125 लोगों पर 9.45 लाख का जुर्माना वसूला गया। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक वाहनों में सफर के दौरान फेस मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। सभी लोगों को मास्क लगाना सुनिश्चित कराने के लिए शनिवार को हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ विशेष मास्क जांच अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि लोगों में जागरूकता आयी है, अब 70 से 80 प्रतिशत लोग खुद मास्क पहनने लगे हैं। फेस मास्क संबंधित जागरूकता एवं प्रचार प्रसार के लिए बस एवं ऑटो पर विशेष स्टिकर लगाया गया है। इसके साथ ही रेडियो जिंगल के माध्यम से फेसमास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। परिवहन विभाग वाहनों में मास्क की चेकिंग का अभियान लगातार चला रहा है। परिवहन सचिव ने निर्देश दिया है कि सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में चालक तथा सवार सभी यात्रियों को मास्क लगाना जरुरी । इसके बावजूद भी नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उस वाहन को जब्त करने की कार्रवाई करें। अभियान के दौरान 13 वाहनों को जब्त किया गया । परिवहन सचिव ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में हर यात्री को मास्क लगाना जरुरी है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/ विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in