हिन्दी के प्रयोग एवं विकास को लेकर बनाएं साकारात्मक माहौल : डीएम
हिन्दी के प्रयोग एवं विकास को लेकर बनाएं साकारात्मक माहौल : डीएम

हिन्दी के प्रयोग एवं विकास को लेकर बनाएं साकारात्मक माहौल : डीएम

बेगूसराय, 14 सितम्बर (हि.स.)। हिन्दी दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय सभा भवन में सोमवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर वरीय उपसमाहर्त्ता-सह-सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुनंदा ने कहा कि हिन्दी दिवस के अवसर पर हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि सामान्य लेखन एवं बोलचाल में शब्दों एवं वाक्यों की शुद्धता के साथ-साथ लेखन के दौरान वचन, लिंग एवं मात्रा को त्रुटिरहित रखें। उन्होंने विशेष तौर पर कार्यपालक सहायकों, लिपिकों को पत्राचार अथवा टिप्पणी लेखन के दौरान प्रशासनिक हिन्दी को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विशेष तौर पर अंग्रेजी की श्रेष्ठता जैसी धारणा बनी हुई है। जिसके कारण कई बार हिन्दी के प्रयोग एवं विकास को लेकर साकारात्मक माहौल नहीं बन पाता है। अच्छा तो यह होगा कि प्रत्येक व्यक्ति अधिकाधिक बोलियां एवं भाषाएं सीखें तथा उसका अनुप्रयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in